गंगोत्री हाईवे पर रातभर ठप रही आवाजाही
उत्तरकाशी। मंगलवार रात करीब 11 बजे भारी बारिश के कारण गुफियारा क्षेत्र में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी पत्थर गिरने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया था। हालांकि पुलिस ने रात में ही उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन घोषित कर दिया था। यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग करती रही। बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे इस जगह पर स्थिति सामान्य होने पर यातायात को फिर से चालू कर दिया गया। इस तरह हाईवे पर कुल नौ घंटे आवाजाही ठप रही। हालांकि दोपहर तक जेसीबी मशीन गुफियारा में हाईवे से मिट्टी पत्थर को हटाने में जुटी रही। हाईवे पर बहते पानी और कीचड़ होने से यातायात काफी प्रभावित रहा। मुसाफिरों को उत्तरकाशी से लेकर जगह-जगह जलभराव और कीचड़ के कारण आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। फिलहाल, गंगोत्री मार्ग सहित उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग पर यातायात सुचारू है। उधर तेखला-महिडाण्डा सड़क किमी 6 पर क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके पुनर्निर्माण का कार्य जारी है। इस मार्ग के बंद होने से आईटीबीपी सेना महिडांडा का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। बुधवार को मार्ग बाधित रहने से सेना तक जरूरी सामान नहीं पहुंच पाया।