बिग ब्रेकिंग

सतपुली में 19 नवम्बर से होगा मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के सतपुली नयार घाटी में आगामी 19 से 22 नवम्बर 2020 तक मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें एयरो स्पोटर््स, पैराग्लाईडिंग, पैरामोटर, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग व केम्पिंग आदि साहसिक खेल शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। हर कलेण्डर वर्ष में नयार घाटी में मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा, जो कि मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समिति गठित कर दायित्व सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए रहने, खाने आदि की समुचित सुविधाएं मुहैया कराने हेतु एवं आयोजन स्थल में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने संबंधित अधिकारियों, होटल एसोसिएशन व एडवेंचर लेजेण्ड, हिमालय एयरो स्पोट्र्स एसोसिएशन (हासा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह 19 से 22 नवम्बर तक बड़े स्तर पर साहसिक खेलों का भव्य आयोजन किया जाना है। जिसमें एयरो स्पोटर््स, पैराग्लाईडिंग, पैरामोटर, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग व केम्पिंग आदि साहसिक खेल शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र के 8 युवक-युवतियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के बीर गांव जाकर पैराग्लाइडर पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में पहुंच गये हैं, जो अब एडवांस पैराग्लाइडर पायलट का प्रशिक्षण मालदेवता देहरादून से लेंगे, जिन्हें प्रशिक्षण हेतु शीघ्र भेजा जायेगा। जबकि 28 अक्टूबर को 12 स्थानीय युवा बेसिक पैराग्लाइड पायलट प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश के बीर गांव जायेंगे। ये सभी पायलट दक्ष होकर स्थानीय स्तर पर पर्यटकों को पैराग्लाइड के साहसिक गतिविधियों के प्रति आकर्षित करेंगे। जिस हेतु उन्होंने शुरूआत के दौर पर उक्त पायलटों की पैराग्लाईड गतिविधि को निरन्तर बनाये रखने हेतु होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी को सहयोग देने को कहा, ताकि निरन्तर गतिविधि के चलने से क्षेत्र में स्वत: ही पर्यटकों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, एपीडी सुनील कुमार, डीटीडीओ एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य कोषाधिकारी लखेन्द्र सिंह गौंथियाल, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, एडवेंचर ईगल के पदाधिकारी मनीष जोशी, हासा के पदाधिकारी विनय सिंह, अजय कण्डारी, द एडवेंचर जर्नी के पदाधिकारी अनिरूद्ध सिंह रावत, लैंसडौन होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय सतेजा, अजय शंकर ढौंडियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!