शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा मंहगा, पुलिस ने पकड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों और 3 नाबालिगों पर कार्रवाई की है। एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा बीते 15 दिन में जिले भर में शराब पीकर वाहन चला रहे 78 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत एवं 26 नाबालिगों के वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों पर जुर्माना लगाया गया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम को चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही 3 नाबालिगों के वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा बीते 15 दिन में जिले भर में शराब पीकर वाहन चला रहे 78 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। साथ ही 26 नाबालिगों के वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।