डिप्टी कमांडेंट और एडम बटालियन कमांडर ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : शनिवार को गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही और एडम बटालियन कमांडर कर्नल गुरविंदर सिंह गिल ने थलीसैंण क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी। डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही ने कहा जो भी समस्याएं पूर्व सैनिकों, सैनिक आश्रितों की जो भी समस्याएं है उनका निराकरण किया जाएगा। कर्नल गुरविंदर सिंह गिल ने सीएसडी से सम्बंधित जो भी शिकायत होगी उन्हें दूर किया जायेगा। कहा कि सीएसडी की अच्छी सुविधा के लिए अच्छा स्थाना होना चाहिए, ताकि सीएसडी में सामान का डिस्प्ले अच्छे तरीके से हो सके।
सैनिक विश्राम गृह में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिक संगठन थलीसैंण के अध्यक्ष जगदीश सिंह गुसांई ने सीएसडी कैंटीन के डिपो कलेक्शन की तारीखों में बदलाव और ग्रॉसरी का पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कैंटीन में सामान पूरे माह उपलब्ध होना चाहिए, ताकि दर-दराज के पूर्व सैनिकों को पूरा सामान मिल सके। यदि सामान बीच में ही समाप्त हो जाता है तो सप्लीमेंट्री डिमांड होनी चाहिए। कहा कि ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक पौड़ी मेंं होने के कारण थलीसैंण के पूर्व सैनिकों के लिए मोईबल इसीएचएस सेवा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि दूर-दराज के पूर्व सैनिकों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड कार्यालय में पूर्व सैनिकों की समस्या का फोन के माध्यम से समाधान होना चाहिए। इस अवसर पर सुबेदार प्रताप सिंह, सुबेदार बालम सिंह, सुबेदार नरेन्द्र सिंह, सुबेदार आशाराम पोखरियाल, सुबेदार मोहन लाल पंत, हवलदार श्याम सिंह, सुबेदार कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।