दून अस्पताल में कई दिन से जांचें ठप होने पर नोटिस, ये दी हिदायतें
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में कई दिन से मरीजों की कई तरह की जांच ठप होने के मामले में एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल की ओर से सेंट्रल लैब संचालक एजेंसी के मैनेजर को नोटिस भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि वह मशीनों में तकनीकी समस्या आने पर तत्काल उन्हें बताएं। मरीजों की बढ़ती संख्या पर अतिरिक्त मशीन लगाएं और समय पर जांच रिपोर्ट दी जाएं। मशीनों में समस्या आने पर जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। वहीं लैब के जिम्मेदारों से कई दिन पहले मशीन खराब होने के बाद तत्काल सूचना नहीं देने, बिलिंग काउंटर पर बिल काटने एवं कलेक्शन सेंटर में सैंपल लेने को मना नहीं करने और सैंपलों को डंप करते रहने पर नाराजगी जताई।
जांच रही ठप, आज से शुरू होगी : बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में थायराइड, एलएच, एफएसएच, प्रोलेक्टिन, ट्रोपोनिन, विटामिन बी, डी थ्री, फोलिक एसिड, कैंसर मार्कर समेत जांचों के सैकड़ों सैंपल पेंडिंग है। मंगलवार को भी जांच ठप रही। जांच न होने से कई मरीज भटकते रहे। कई दिन पहले सैंपल देने एवं रिपोर्ट न मिलने पर कई ने रुपये वापस लिए। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि लैब मैनेजर ने बताया है कि मशीन दोपहर बाद ठीक हो गई है। फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है, बुधवार को ओपीडी में सैंपल लेना शुरू कर देंगे और जांच हो जाएगी।