पहाड़ों में बारिश से गंगा चेतावनी निशान पार
ऋषिकेश। पहाड़ों में बारिश से बुधवार को ऋषिकेश में गंगा उफान पर आ गई। जलस्तर चेतावनी निशान को पार करते हुए राहत-बचाव एजेंसियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम और पुलिस ने गंगा के तटीय इलाकों पर बसे लोगों को चेतावनी जारी की। घाट जलमग्न होने से दर्श-पूजन और स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का दिक्कतें पेश आई। बुधवार सुबह से ही गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से 10 सेंटीमीटर ऊपर होकर बही। जलस्तर बढ़ते ही जल पुलिस और नगर निगम की टीमें अलर्ट हो गई। कर्मचारियों ने त्रिवेणीघाट समेत अन्य घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को किनारे पर ही रहने के लिए कहा। पानी अत्याधिक बढ़ने पर खुद ही सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील भी की। तटीय इलाकों पर बसे लोग भी गंगा के उफान को देखते हुए सहम गए। नगर निगम की टीम ने वाहन से अलाउंसमेंट के जरिये लोगों को गंगा से दूर रहने की चेतावनी दी। सुबह से लेकर शाम तक जलस्तर चेतावनी निशान के आसपास रहने से स्नान व दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को परेशानी पेश आई। केंद्रीय जल आयोग के अवर अभियंता विभांशु त्रिपाठी ने बताया कि गंगा के जलस्तर को लेकर प्रशासन को पलपल की अपडेट दी जा रही है। उधर, गंगा की सहायक नदी सुसवा, सौंग और चंद्रभागा में पानी बढ़ने से लोग खौफ में दिखे। खासकर ग्रामीण क्षेत्र प्रतीतनगर, गौहरीमाफी, ठाकुरपुर, साहबनगर और छिद्दरवाला आदि में ग्रामीण को सौंग व सुसवा में बढ़ते पानी से दिनभर जानमाल का खतरा सताता रहा।