तीन दिन तक फांसी के फंदे पर लटका रहा युवक का शव
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में किराए के कमरे में रह रहे रामपुर माला टॉकेज का युवक शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे में लटका मिला। बताया जा रहा है कि मंगलवार के बाद से युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर के माला टॉकेज के पास के निवासी 26 वर्षीय राजेश सैनी पुत्र किशनलाल छह माह से ट्रांजिट कैंप में किराए पर रह रहा था। वह सिडकुल की एक कंपनी के काम करता था। मकान स्वामी वासु ने बताया कि उनका एक मकान ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान के पास है। यहां राजेश नाम का एक युवक रहता था। आप-पास के किराएदारों ने बताया कि मंगलवार को राजेश हरिद्वार से आया था और आस-पड़ोस में प्रसादी भी दी। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार की सुबह उसके कमरे के दरवाज के नीचे से खून बहता देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गई। राजेश पंखे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ट्रांजिट कैंप में अकेले रहता था। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।