पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली पुलिस ने कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने सुतपुली बाजार, पोस्ट ऑफिस, बैंक सहित अन्य सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों में लोगों को मास्क लगाना, सोशियल डिस्टेंनसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोने व सेनिटाइजर का इस्तेमाल आदि के लिए जागरूक किया।
नगर पंचायत सतपुली में थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि अनलॉक की गाइडलाइन में लगातार छूट मिल रही है, लेकिन कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है, फिर भी लोग मास्क नहीं लगा रहे है व सोशियल डिस्टेंनसिंग का पालन नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सतपुली व दुधारखाल चौकी में बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों व सामाजिक स्थलों पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल मनोज कुमार, तेज सिंह, महेन्द्र कन्याल, प्रकाश आदि शामिल रहे।