तीसरे दिन खुला बार्डर हाईवे, आवाजाही हुई शुरू
चमोली। जोशीमठ नगर से लगभग 35 किलोमीटर आगे नीती मलारी बार्डर हाईवे तीसरे दिन यातायात के लिए खुल गया है। बीते शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे पहाड़ी टूटने के कारण हाईवे बंद हो गया था। सड़क खुलने के बाद दोनों और पिछले तीन दिनों से फंसे दर्जनों वाहन आर पार हुए। बता दें कि लाता से 2 किलोमीट आगे बार्डर हाईवे में पहाड़ी का एक बड़ा भाग टूटकर आ गया था। शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे यहां पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटा जिसके बाद बीआरओ ने अपनी मशीनों की सहायता से शुक्रवार पूरे दिन यहां पर बोल्डर हटाने का काम जारी रखा। कुछ सड़क साफ भी हो गई थी कि शनिवार को दोहपर में एक बार फिर से यहां पर पहाड़ी टूटने के कारण सड़क शनिवार को भी बहाल नहीं हो सकी। जिसके बाद बीआरओ ने दोनों ओर से मशीने लगाकर पहाड़ी से आये बोल्डरों को तोड़ना शुरू किया व यहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाने के लिए कुछ कन्ट्रोल ब्लास्टिंग भी की गई। जिसके बाद रविवार शाम पौने चार बजे लगभग यहां पर बीआरओ ने वैकल्पिक रूप से सड़क को सुचारू कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी है। सूकी भलागांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि सड़क खुलने के बाद नीती मलारी घाटी के 20 से अधिक गांव समेत बार्डर में सैन्य छावनियों की आवाजाही शुरू हो गई है। कहा कि अभी भी यहां पर सड़क काफी खराब स्थिति में है।