जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संयुक्त जन मोर्चा ने आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय से शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से पौड़ी के जिला चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति करने, शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द ठोस कदम उठाने, पेयजल समस्या का निदान करने, मंडलीय अफसरों को पौड़ी मुख्यालय में बैठाने और तहसील दिवसों में सक्षम अफसरों के रहने की मांग उठाई। इस दौरान आयुक्त ने संबंधित विभागों के अफसरों को प्रतिनिधमंडल के सामने ही फोन से वार्ता कर जल्द समस्याओं का हल करने निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सरिता नेगी, सह संयोजक मीनाक्षी रावत, सचिव तस्लीम जावेद सिद्धिकी, सोशल मीडिया प्रभारी विजेंद्र रावत, बलवंत पंवार, सुरेश चमोली, देवेश्वरी रावत आदि मौजूद रहे।