जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने थाना प्रभारियों और विवेचकों की शनिवार को वीसी के माध्यम से बैठक ली। एसएसपी ने कहा कि जिन मामलों में आरोपी गिरफ्तारी से बच रहे हैं उनके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर तत्काल गिरफ्तारी के प्रयास किए जाए। एसएसपी ने मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित और ईनामी अपराधियों की शतफीसदी गिरफ्तारी करने और चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने 6 महीने से लंबित चल रहे मामलों को जल्द निपटाने, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनको जिला बदर करने, एक से अधिक अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।