45 दिन में 3 बार गंगा चेतावनी निशान पार
ऋषिकेश। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार को ऋषिकेश में गंगा चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर 339.78 मीटर पर बहीं जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे के बाद गंगा का जलस्तर घटने लगा। गंगा चेतावनी निशान से 16 सेंटीमीटर से नीचे आ गईं। हालांकि गंगा में उफान के कारण स्नानघाट जलमग्न हो गए। इस मानसून सीजन में महज डेढ़ महीने के भीतर ही तीसरी दफा गंगा चेतावनी निशान को पार कीं। एसडीएम कु्मकुम जोशी ने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से जहां गंगा में श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोक दिया गया है। वहीं तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। घाटों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है।