मशीनों की पूजा कर मनाया विश्वकर्मा दिवस
चमोली : थराली और आसपास के क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती पूरे हर्र्षोल्लास के साथ मनाई गई। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी, सतलुज जल विद्युत परियोजना थराली, सीमा सुरक्षा बल ग्वालदम, घरों में मशीनों की पूजा अर्चना के साथ यहां विश्वकर्मा परिवारों ने हवन-पूजन का आयोजन कर विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की साफ-सफाई कर विधिपूर्वक पूजा की। पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ, सभी ने एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। ग्वालदम में प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में संस्थान के मोटर परिवहन परिसर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। (एजेंसी)
पुलिस ने अस्त्र, शस्त्रों की पूजा की
गोपेश्वर : विश्वकर्मा दिवस पर मंगलवार को चमोली पुलिस ने अस्त्र, शस्त्रों की पूजा की। पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मियों के साथ पूजा अर्चना की। थानों में भी शस्त्रों की पूजा की गई।