डॉक्टरों की मांग के आगे झुकी ममता सरकार, कोलकाता का पुलिस कमिश्नर बदला; अब इन्हें सौंपा जिम्मा
कोलकाता , डॉक्टरों की बढ़ती मांग और असंतोष के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ममता सरकार ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटा दिया है और उनकी जगह मनोज कुमार वर्मा को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।मंगलवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, जूनियर डॉक्टरों की मांग को देखते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने कहा है कि वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि विनीत गोयल मंगलवार शाम 4 बजे नए पुलिस आयुक्त को कार्यभार सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों को स्वीकार करने का निर्णय लिया है। सीएम बनर्जी ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ अभिषेक गुप्ता को भी हटाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने जूनियर डॉक्टरों की बात सुनने की कोशिश की। हमने डीसी को बदलने का फैसला किया है। वह खुद इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए। स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने 3 लोगों को हटाने की मांग की और हम 2 के लिए सहमत हो गए। हम 99 फीसदी मांगो पर सहमत हैं। हम और क्या कर सकते हैं हमने जूनियर डॉक्टरों से काम पर वापस आने का अनुरोध किया है ताकि आम नागरिकों को परेशानी न हो।’
उन्होंने कहा, ‘हमने उनकी 4 में से 3 मांगें मान ली हैं। डीसी नॉर्थ (अभिषेक गुप्ता) को भी हटा दिया जाएगा और नए डीसी के बारे में कल फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।’ यह बात पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) द्वारा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हटाने और ममता सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बदलने की मांग के मद्देनजर कही गई।