विकासनगर। सेलाकुई क्षेत्र से एक किशोरी पिछले एक माह से भी अधिक समय से गायब है। परिजनों ने लखीमपुर खीरी निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना सेलाकुई में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी की सकुशल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री 14 अगस्त को घर से सामान लेने दुकान पर गई थी। वह वापस नहीं लौटी। जबकि उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों से पूछ लिया है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया कि उन्हें पता चला है कि उनकी बेटी को सोनू कुमार पुत्र राम कुमार निवासी लखीमपुर खीरी अपने साथ ले गया है। बताया कि सोने से जब उन्होंने पूछा तो वह उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शैंकी कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी और किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।