सिलाई प्रशिक्षण संपन्न, प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के ग्राम सभा ग्वारी के उड़ेली गांव में चल रहा 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। 20 महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण लिया।
मुख्य अतिथि आशाराम पोखरियाल ने कहा कि महिलाएं इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाएं। स्वरोजगार से जुड़ने से परिवार की आमदनी बढ़ती है, आत्मनिर्भर के लिए परिश्रम ही एक माध्यम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान ने कहा कि महिलाएं इस व्यवसाय से जुड़कर स्वालंबी बन सकती हैं, सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं साथ ही अपने परिवार का जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर रोशनी रावत, प्रदीप कुमार, श्रीमती विनीता नेगी आदि मौजूद थे।