बदहाल संचार सेवा के चलते कुनैन खत में ग्रामीण परेशान
संवाददाता, विकासनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुनैन खत में बदहाल संचार सेवा के चलते ग्रामीण परेशान हैं। इन दिनों छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी नेटवर्क न होने से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने वोडाफोन कम्पनी के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की है। प्रेषित पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि कुनैन खत के कुनैन, सैंज, अमराड़, जबराड़, कुताड़, खरोड़ा, रोहटा खड्ड, रोहतार, कचाणू, मुगाड़, शुई, पेनूवाल, चुवाखड्ड, शिली खड्ड आदि गांवों में किसी भी कम्पनी का मोबाइल टॉवर नहीं है। इससे गांवों में संचार सेवा हिमाचल प्रदेश के भरोसे चल रही है।पत्र भेजने वालों में पूरण सिंह, शमेशर सिंह, बारू, तारा चंद, फतेह सिंह, प्रताप सिंह,रामानंद चौहान, नेपाल सिंह, कृपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।