ब्लॉक स्तरीय शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिता शुरू
अक्षत व रितिका दौड़ी सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्पोट्स स्टेडियम में दुगड्डा ब्लाक की शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान बालक वर्ग छह सौ मीटर में अक्षत व बालिका वर्ग में रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा, उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आज कई बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मेहनत करने वाले व्यक्ति को एक दिन अवश्य ही सफलता मिलती है। इस दौरान छह सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग अक्षत रावत, हिमांशु रावत, सचिन, बालिका वर्ग में रितिका, अंजली, सिमरन क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग दो सौ मीटर बालिका वर्ग में रितिका, आकृति, साक्षी, चार सौ मीटर बालक वर्ग में श्याम, अर्पण, अक्षत ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, कनिष्ठ प्रमुख अशोक रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह, रूपेंद्र नेगी, अरुण कुकरेती, संतोष भंडारी, राजेश बलोदी, नफीस अहमद, महेश कुकरेती, सुरदीप गुसाईं आदि मौजूद रहे।