नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
चमोली : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ 20 वर्षीय युवक ने जून माह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)