पॉलीटेक्निक को अन्यत्र शिफ्ट करने के विरोध में उतरा नागरिक कल्याण मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यालय से पॉलीटेक्निक संस्थान को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की सुगबुगाहट के बीच अब नागरिक कल्याण मंच भी विरोध में उतर गया है। इस संबंध में बुधवार को काफी संख्या में बुजुर्ग भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि यदि शहर में संस्थान को बंद किया गया तो जन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
जिला कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे मंच पदाधिकारियों का कहना था कि मंडल मुख्यालय पौड़ी की उपेक्षा किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। एक साजिश के तहत यहां से पालीटेक्निक संस्थान को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की साजिश रची जा रही है। यही वजह है कि यहां अध्ययनरत छात्रों से दूसरे संस्थानों के लिए विकल्प मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में संस्थान को यहां से बंद नहीं होने दिया जाएगा। जब तक सरकार ने संस्थान को यथावत रखने का आदेश नहीं देगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश बड़थ्वाल, सचिव केदार सिंह गुसाई, गबर सिंह, भगवान सिंह, महावीर अणेथी, झब्बर सिंह रावत, अनीता रावत आदि मौजूद रहे।