गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर रहे हैं। शाम होते ही लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। सूरज ढलते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्राम सभा पोखरी के प्रधान मनोज पोखरियाल ने कहा कि गांव के आसपास दो गुलदार लगातार देखे जा रहे हैं। जिससे लोग दहशत में है। वन विभाग को सूचना दे दी है। वन विभाग ने पटाखे फोड़कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया। प्रधान ने बताया कि अभी गुलदार मवेशियों को शिकार बना रहा है। उन्होंने लोगों से सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा कि अकेले कहीं न जाएं। वहीं कुल्याणी, मुसेठी आदि गांव में दिन दहाड़े गुलदार को देखा जा रहा है। ग्राम सभा मुसेठी के प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में वन विभाग थलीसैंण को जानकारी दी गई। वन विभाग की ओर से गुलदार को भगाने के लिए पटाखे दिए गए है।