कबड्डी प्रतियोगिता में सिताबपुर संकुल का दिखा दबदबा
राआउप्रावि झंडीचौड़ की छात्रा रितिका ने जीता व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित विकासखंड दुगड्डा के बेसिक विद्यालयों की प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। इस दौरान प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सिताबपुर संकुल का दबदबा देखने को मिला। राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय झंडीचौड़ पश्चिम की छात्रा रितिका को व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब दिया गया।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों को विद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में मनन, बालिका वर्ग में संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर बालक वर्ग में मोटाढाक संकुल के मनन व बालिका वर्ग में झंडीचौड़ की रिया प्रथम रही। सब जूनियर बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में सिताबपुर संकुल के शेखर व बालिका वर्ग में झंडीचौड़ की रितिका अव्वल रही। ऊंची कूद सब जूनियर बालक वर्ग में मोटाढाक संकुल के आदर्श और बालिका वर्ग में मोटाढाक संकुल प्रियांशी प्रथम स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में संकुल सिताबपुर का दबदबा रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, सुभाष पांडेय नरेश जोशी, किशोर लखेड़ा, अरूण कुकरेती, सुभाषण बड़ोली, लक्ष्मी नैथानी, राजेश रावत, सुबोध ध्यानी, गौरव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।