राआइंकॉ सतपुली में छात्र संसद का गठन, आशीष बनें प्रधानमंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली में छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संसदीय प्रक्रिया को जानने, समझने और विकसित करने की दिशा में यह एक अनूठी पहल थी।
विद्यालय में स्वतंत्र पार्टी (श्रीदेव सुमन सदन) को चुनाव चिन्ह स्कूल बैग, समता पार्टी (तीलू रौतेली सदन) को चुनाव चिन्ह पुस्तक तथा न्याय पार्टी (वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सदन) को चुनाव चिन्ह पेन दिया गया। समस्त विद्यालय को 6 लोकसभा क्षेत्रों में बांटा गया था, जिनसे 15 सांसदों का निर्वाचन किया गया। विद्यालय में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता का पालन किया गया। नवनिर्वाचित सांसदों ने आशीष को अपना नेता चुनकर प्रधानमंत्री के रूप में चुना। प्रधानमंत्री की सलाह पर आरती को उप प्रधानमंत्री एवं खेल, निकिता को शिक्षा, आरूष को पर्यावरण, ख़ुशी को स्वास्थ्य तथा ख़ुशी रावत को कला एवं संस्कृति मंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गई। प्रधानमंत्री, नवनिर्वाचित मंत्रियों एवं सांसदों को चुनाव संयोजक दयाकिशोर बिंजोला, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत राम लखेड़ा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान, मतगणना संपन्न कराने में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।