स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आमजन से कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंकने की अपील की।
आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। वक्ताओं ने कहा कि 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना हुई थी। आज यह संगठन समाज में रचनात्मक आंदोलन का जीवंत प्रतीक बन कर खड़ा है। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से नई पीढ़ी देश के प्रति अपने दायित्व को समझ रही है। डा. पदमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि स्वच्छता के कार्य हों या सामाजिक-सांस्कृतिक क्रियाकलाप एनएनएस के स्वयंसेवी सब जगह अग्रणी हैं। कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह नेगी ने छात्र–को एनएनएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नागेंद्र सिंह चौहान, मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।