पॉलिटेक्निक की टीम ने 21 रन से जीता उद्घाटन मैच
नई टिहरी : कुंजापुरी और पर्यटन विकास मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के तहत मंगलवार को नरेंद्रनगर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुमारखेड़ा और पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज ने 21 रनों से जीत दर्ज की। मेला सचिव एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। प्रतियोगिता के पहले दिन पॉलिटेक्निक की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बनाए। जिसके जवाब में कुमारखेड़ा की टीम मात्र 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, ऋतु जैन, संयोजक रमेश असवाल, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश गुसाईं, प्रकाश डंयूडी, संतोष राणा, यशपाल चौहान, नरपाल भंडारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)