कोटद्वार-पौड़ी

गढ़भोज प्रतियोगिता में अंजलि ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत बुधवार को गढ़भोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने (मिलिट) मोटे अनाज से बनने वाले विभिन्न प्रकार के पकवान बनाएं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कल्जीखाल के ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी ने किया। प्रतियोगिता में अंजलि को प्रथम पुरस्कार, ममतेश कुमार और प्रियांशु को संयुक्त रूप में द्वितीय पुरस्कार, नम्रता को तृतीय पुरस्कार, रोनिका और नृमता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत राइंका के में कार्यरत शिक्षक अशीष नेगी, कल्जीखाल ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंदीप नेगी रहे। इस दौरान प्राचार्य केबी श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, प्रधान संगठन कल्जीखाल के अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, ग्राम प्रधान बेडगांव प्रमोद रावत, बडकोट प्रधान नवीन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, विक्रम पटवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति शर्मा, प्राध्यापक डॉ. राजीव कनौजिया, डॉ. शोभा रावत, डॉ. नीलम, डॉ. निशा चौहान, डॉ. मनीषा रावत, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!