वृद्ध जन दिवस एक अक्टूबर को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से एक अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष सेनि. कै. पीएल खंतवाल ने दी। बताया कि इस अवसर पर नजीबाबाद रोड स्थित बारातघर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में 80 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुके नौ बुजुर्ग सदस्यों और हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा के छह मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।