स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करने की उठाई मांग
नई टिहरी : शुक्रवार को सीएचसी चौंड लंबगांव के निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ डॉ. श्याम विजय को स्थानीय व्यापारियों ने सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा ने कहा कि, सीएचसी चौड़ में एक्स-रे के संचालन के लिए टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि लंबगांव बाजार से सीएचसी चौंड की दूरी 2 किमी. है, इसलिए अधिकांश लोग निकट स्थित पीएचसी केंद्र लंबगांव में ही उपचार को जाते हैं, लेकिन पीएचसी केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट की 2 माह पूर्व पदोन्नति होने के चलते यह पद रिक्त चल रहा है, जिससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ज्ञापन देने वालों में देवी सिंह पंवार, संरक्षक दर्शन सिंह पोखरियाल, पूर्व जिपंस उदय रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)