वेस्टइंडीज के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी, खेले जाएंगे 3 टी20 और तीन वनडे
नई दिल्ली। अगले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी किया। टी20 सीरीज का आगाज 13 अक्टूबर से होगा, वहीं वनडे सीरीज 20 अक्टूबर से शुरू होगी। टी20 सीरीज के सभी मुकाबले दांबुला में और वनडे सीरीज कैंडी में खेली जाएगी।
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 15 अक्टूबर को और आखिरी मैच 17 अक्टूबर को होगा।
सभी मुकाबले दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला वनडे 20 अक्टूबर को, दूसरा 23 अक्टूबर को और आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर के खेला जाएगा। सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।