दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। पहले दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन था। बारिश के कारण दूसरा सोशन 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। सेशन की शुरुआत में ही अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने अनिल कुंबले का बडा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब एशिया में टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
लेने वाले भारतीय
इतना ही नहीं वह एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं।
अश्विन ने एशिया में टेस्ट में अब तक 420 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर अनिल कुंबले ने एशिया में टेस्ट में 419 विकेट अपने नाम किए थे।
एशिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं।
श्रीलंकाई दिग्गज ने 612 सफलताएं प्राप्त की थीं।
लिस्ट में चौथे पर रंगना हेराथ और 5वें पर हरभजन सिंह हैं।
एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट
मुथैया मुरलीधरन- 612 विकेट
आर अश्विन- 420* विकेट
अनिल कुंबले- 419 विकेट
रंगना हेराथ- 354 विकेट
हरभजन सिंह- 300 विकेट