रैली निकालकर स्वच्छता अपनाने को किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज कपरोली के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता संस्कार कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और भोजन करने से पहले हाथ धोने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को प्रधानाचार्य अंकित चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाजार से होते हुए वापस विद्यालय तक रैली निकाली और आमजन को अपने आसपास स्वच्छता रखने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ भोजन, हवा पानी के साथ स्वच्छ तन-मन की जरूरत होती है। इस मौके पर संजीव मिश्रा, श्रीमती पूनम चंद्रा, अंबिका रावत, विमला पाठक, श्रीमती सरस्वती देवी, अनिल चंद्र, अभय मंजेडा, अजीत कुमार, रतन लाल आदि मौजूद थे।