-तीन दोस्तों के साथ गया था नहाने
अयोध्या, नगर पंचायत कुमारगंज के अकमा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी जहां 20 वर्षीय युवक दुर्गेश चौहान अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए था, जंहा नहाते समय वह डूब गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे के प्रयास के बाद शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के अकमा पूरे विंध्य गोसाई गांव निवासी 20 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र काशी प्रसाद अपने दोस्त लवकुश 17 वर्ष दिनेश गोस्वामी 19 वर्ष, रवि चौहान 21 वर्ष के साथ गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बेतवा नाले के पास पीएनसी कंपनी द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गये थे। नहाते समय दुर्गेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। रवि चौहान और दिनेश दुर्गेश को डूबता देख बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वह डूब गया। रवि चौहान ने घटना की जानकारी दुर्गेश के परिजनों को दी।जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण पानी में घुसकर खोजना शुरू किया। लेकिन कहीं पर जब कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने थाना कुमारगंज पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर कलीम और देवगांव से गोताखोरों को बुलाया 6 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तालाब से शव को पुलिस ने बरामद किया। घटनास्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह छोटू मौजूद रहे,प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि ग्रामीण की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।