आक्रोशित आपदा प्रभावितों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावितों की समस्याएं जस की तस बनी हैं। समस्याओं पर कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित प्रभावितों ने 11 अक्तूबर से तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। बीते 22 अगस्त की रात्रि सीमांत गांव गेंवाली के ऊपर अतिवृष्टि और बादल फटने से गांव में भारी तबाही हुई थी। गांव में घुसे बरसाती मलबे से ग्रामीणों के खेत, मकान, फसल, पैदल रास्ते, सिंचाई नहरें, पेयजल लाइनों के साथ स्कूल भवनों को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ। पूर्व प्रधान वचन सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में आपदा आए एक माह बीत गया है। लेकिन शासन-प्रशासन का कोई भी नुमाइन्दा गांव नहीं आया है।