नालियों में अतिक्रमण करने पर 44 दुकानदारों पर कार्यवाही
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत रविवार को अतिक्रमण को लेकर निगम प्रशासन ने अभियान चलाया गया। नगर निगम श्रीनगर के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा के निर्देशन पर श्रीनगर के मुख्य बाजार गणेश बाजार, गोला पार्क आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान निकाय प्रशासन ने नालियों और फुटपाथ पर सामान पर सामान रखने के चेतावनी देते हुए सामान हटाने को कहा। अभियान के दौरान कई दुकानदारों का सामान नालियों के ऊपर लगे होने से चालानी कार्रवाई की गयी। पंवार ने बताया कि नालियों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर 44 के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जबकि एंटी लिटरिंग ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर 4700 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। कहा कि आगे भी अभियान चलता रहेगा।