रुद्रप्रयाग : रविवार देर शाम को जनपद के थाना अगस्त्यमुनि और सोनप्रयाग में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में 56 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है। संबंधितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान नरेंद्र बहादुर, निवासी दसल्ला जनपद कालीकोट, नेपाल हाल गौरीकुण्ड से 15 बोतल और जगतसेन बहादुर निवासी जार्ज क्षेत्र जुमला, नेपाल हाल गौरीकुण्ड से 15 बोतल शराब बरामद की। वहीं मुखविर की सूचना पर कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ सुमन शाही निवासी वाडा नंबर 3 जिला कालीकोट नेपाल हाल सोनप्रयाग और भारत शाही निवासी वार्ड नंबर 3 कालीकोट नेपाल हाल सोनप्रयाग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। (एजेंसी)