छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैण, पौड़ी गढ़वाल में भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वावधान में भौतिकी में करिअर संभावनायें शीर्षक पर एक दिवसीय ब्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीएसआईआर राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक डॉ. आशीष भट्ट द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। भविष्य में भौतिक विज्ञान विषय में करिअर संबंधित सम्भावनाओं को विद्यार्थियों के सामने रखा। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया।इस मौके पर अनिल ध्यानी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।