क्विज प्रतियोगिता में राबाइंका श्रीनगर ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में मंगलवार को माध्यमिक स्तर की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मॉडल तैयार कर वैज्ञानिक सोच को दर्शाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्कूल आधारित ज्ञान को स्कूल से बाहर के जीवन से जोड़ने तथा विज्ञान और गणित की शिक्षा को आनंदपूर्ण और सार्थक गतिविधि बनाने, नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) की स्थापना की है। जिसका उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना, विज्ञान और गणित के प्रति प्रेम और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है। इस मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। क्विज में राबाइंका श्रीनगर ने प्रथम, राइंका स्वीत ने द्वितीय और राइंका खण्डाह ने तृतीय रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में राइंका श्रीनगर के किशन सिंह चौहान ने प्रथम, राउमावि जाख आकाश ने द्वितीय और राइंका स्वीत के अनिकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल समन्वयक जयदयाल चौहान, विपिन गौतम, नवीन कुमार, संजय नौडियाल, पदमेन्द्र लिंगवाल, चन्द्रमोहन बिष्ट, विमल रावत, विश्वेश्वर दत्त, पंकज कुमार, रोहित देवराड़ी, जब्बार हुसैन, मनोज नौडियाल सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)