जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 1 नवम्बर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जहां इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, इस कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि पूर्व की भांति 1 नवम्बर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 17 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक, पंच सम्मेलन, 30 अक्टूबर को बूथ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 31 अक्टूबर को रिक्शा द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 1 नवम्बर को बूथ टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा। 1 नवम्बर को जो बच्चे पोलियो ड्राप पीने से बच जाएंगे उन्हें 2 से 7 नवम्बर तक घर-घर जाकर ड्राप पिलाएंगी। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की अपील करते हुए कहा कि पोलियो अभियान में कोई भी 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित नहीं रहना चाहिए।