देहरादून। नारायणी सेना ने मंदिरों के 101 मीटर के दायरे में मांस की दुकानें प्रतिबंधित करने की मांग रखी है। इसे लेकर नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही मंदिर के आसपास मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट को प्रतिबंधित करने की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रही केंद्रीय अध्यक्ष अनीता थापा ने कहा कि संगठन कई बार इसे लेकर ज्ञापन दे चुका है। बावजूद इसके ऐसे रेस्टोरेंट और मीट की दुकानें बंद नहीं जा रही हैं। नारायणी सेना के उमाकांत भट्ट ने कहा कि दो दिन के भीतर प्रशासन स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में करण शर्मा, जय सिंह बिष्ट, हेमंत सकलानी, नीलम राणा, पुष्पा थापा, हिमांशु भट्ट, धीरपल, विशाल, उर्मिला, नीलम, गोपाल, राहुल समेत अन्य मौजूद रहे।