जुमेरात पर कलियर में लगी जायरीनों की भीड़

Spread the love

रुड़की। पिरान कलियर में साबिर पाक की जियारत को जुमेरात के मौके पर भारी संख्या में जायरीन कलियर पहुंचे। जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलकिलि साहब, दरगाह अब्दाल साहब, दरगाह गैब अली साहब की दरगाहों पर जियारत कर देश मे अमनो अमान की दुआ की। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक की जियारत को जुमेरात के मौके पर जायरीन भारी संख्या में साबिर पाक की जियारत को कलियर पहुंची, जिसके चलते भीड़ होने के कारण साबिर पाक व अन्य दरगाहों पर भी जायरीनों को लम्बी कतार लग गई। जायरीनों को घंटों लाइन में खड़े होकर जियारत करनी पड़ी। जायरिनों ने साबिर पाक की दरगाह पर जियारत कर अपनी मुरादें मन्नतें मांगी हैं। जायरीन जुमेरात के दिन में अलग ही मान्यता रखते हैं। जुमेरात पर दिल्ली , बरेली, गुजरात, महराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू कश्मीर, पंजाब, रामपुर , मुरादाबाद, आगरा, नजीबाबाद, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत अन्य शहरों से भारी संख्या मे जायरीन पिरान कलियर पहुंचे। जुमेरात के मौके पर दरगाह के सभी गेटो पर भारी भीड़ थी । दरगाह इमाम साहब ,दरगाह किलिकिलि साहब, दरगाह गैब अली साहब, दरगाह अब्दाल साहब पर भी भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान जायरीनों ने खूब जमकर बाजारों में खरीदारी की। भीड़ के कारण पीपल चौक ,गंगनहर पुल पर जाम की स्थिति स्थिति से निपटने के लिये पुलिस को तैनात किया गया है। जायरीनों ने जियारत के बाद दरगाह क्षेत्र में जगह जगह लंगर भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *