जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण के प्रयोगशाला सहायकों ने शुक्रवार को तीन सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया। कहा कि कर्मचारी 5 अक्तूबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके बाद 15 अक्तूबर को प्रदेश भर के डिग्री कॉलेजों में प्रयोगशाला सहायक एक दिन के अवकाश पर रहेंगे। यदि इसके बावजूद मांगों पर कदम नहीं उठाएं जाते तो आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
थलीसैंण डिग्री कॉलेज में तैनात प्रयोगशाला सहायक धमेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय डिग्री कॉलेजों में प्रयोगशाला सहायक की पदोन्नति ढांचे का स्टाफिंग पैटर्न का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने, प्रयोगशाला सहायकों की शैक्षिक योग्यता उच्चीकृत करने और 2013 में स्वीकृत 2400 ग्रेड पे 1 जनवरी 2006 से लागू करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। बीते लंबे समय से प्रयोगशाला सहायक अपनी मांगों को उठा रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।