शिविर आठ अक्टूबर को
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा जौरासी और ग्राम सभा स्यालनी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अधिग्रहीत भूमि के स्वामियों के मुआवजे को लेकर एक विशेष शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर 8 अक्तूबर को आयोजित होगा, जिसमें राजस्व विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारी भाग लेंगे। शुक्रवार को इस बारे में जौरासी के पूर्व ग्राम प्रधान चंडी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए जिन भूमि स्वामियों की जमीन अधिग्रहीत की गई है, वे अपने मुआवजे को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के समाधान हेतु शिविर में भाग लें। उन्होंने सभी भू स्वामियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।