मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा ठेकेदारों का कार्यबहिष्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर डटे ठेकेदारों ने मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है। कहा कि पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति मांगों को लेकर पिछले कई माह से संघर्ष कर रही है। यदि जल्द मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ठेकेदार उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में ठेकेदरों ने कहा कि बड़ी निविदाओं से बाहरी राज्यों के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदारों के हित को देखते हुए निविदाओं को छोटा किया जाना चाहिए, जो अतिरिक्त रायल्टी बढ़ाई गई है उसे निरस्त किया जाना चाहिए, पंजीकरण का सरलीकरण किया जाना चाहिए। कहा कि आपदा एवं अन्य लंबित देयकों की रायल्टी शीघ्र दी जानी चाहिए। इस मौके पर भाष्कर बड़थ्वाल, भरत सिंह नेगी, प्रभात रावत, राकेश काला, दिनेश रावत, पूरण सिंह रावत, विजय नेगी, विनोद बिष्ट, विनोद जखमोला, मनोज रावत, अरिवंद बंसल, शिवम बंसल, पदम गुप्ता, अनिल नेगी, चंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।