मंत्री बहुगुणा बोले खेल युवाओं में टीम भावना को बढ़ाता है
नई टिहरी : कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में शुक्रवार को खेल प्रतियोगिताओं का बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने शुभारंभ किया। मौके पर स्वागत में छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। शुक्रवार को खेल प्रतियागिताओं के शुभारंभ से पूर्व अतिथि के सम्मुख विद्यालयों ने मार्च पास्र्ट निकाला। अतिथियों के स्वागत में गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागतगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री बहुगुणा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के अंदर जीत भावना एवं टीम भावना को उजागर करती है। खेल ही देश की नई पीढ़ी को नशे से दूर रख सकता है। मेला संयोजक मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि सौरव बहुगुणा का समस्त क्षेत्र एवं खेल से जुड़े लोगों की तरफ से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इंडियन प्लेयर मनदीप कुमार, हॉकी एशियन गेम्स मेडलिस्ट अनवर खान, मेला सचिव देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सभासद साकेत बिजल्वाण, बालीबाल संयोजक दिनेश उनियाल, नरपाल भंडारी, मनोज भंडारी, यशपाल सिंह राणा, राजपाल पुंडीर, विक्रम सिंह रावत, महेश गुसाईं, दिनेश गुसाई आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)