गौना नदी पर पुल बनाने की मांग को दिया धरना
विकासनगर। पछुवादून के गौना नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति जिला कमेटी ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को नदी किनारे धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बरसाती गौना नदी पर पुल नहीं होने से बरसात के तीन माह बीस हजार की आबादी को हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगले मानसून सीजन से पहले पुल का निर्माण किया जाए। कांग्रेस अनुसूचित जाति जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष रमेश आजाद, सहसपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तत्कालीन हरीश रावत की सरकार ने गौना नदी पर पुल निर्माण को मंजूरी दी थी। आठ साल की लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने पुल निर्माण के लिए एक ईंट तक नहीं रखी है।