पीएम श्री विद्यालयों में चीनी भाषा की मिलेगी शिक्षा
श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव के तत्वावधान में आयोजित वेबीनार में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 11 पीएम श्री विद्यालयों में विदेशी भाषा कार्यक्रम के अंतर्गत चीनी भाषा शिक्षण अधिगम कार्य योजना का शुभारंभ हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इन 11 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित करेंगे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल से बच्चों का इंटर एक्सचेंज प्रोग्राम के प्रस्ताव के साथ-साथ स्कूली शिक्षकों के चीनी भाषा शिक्षण की कार्य योजना के लिए मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया। जिसमें उन्होंने प्रशासनिक व वित्तीय संसाधनों की किसी भी कमी को न होने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम की गंभीरता को लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्यों को कार्यक्रम दूरगामी व छात्रोंन्मुखी होने के चलते इसे गंभीरता से लिया जाने को कहा। दून विवि के चीनी भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैकी चन्द्रा ने चीनी भाषा सीखने से छात्र एवं देश हित में होने वाली जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि इस भाषा से जहां राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, साथ ही छात्रों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह, डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर सहित 11 पीएमश्री स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)