देहरादून। सार्वजनिक स्थलों, सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ शनिवार रात रायपुर और राजपुर थाना पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान 56 लोग पुलिस को सड़क किनारे बैठकर शराब पीते मिले। इनका पुलिस ने चालान काटा है। आरोप है कि सड़क किनारे खुले में बैठक शराब पीने वालों की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। खासकर महिलाएं असहज महसूस कर करती हैं। वहीं नशे में होने के कारण ऐसे लोग शराब पीते वक्त गाली गलौच भी करते हैं। एसएसपी अजय सिंह निर्देश पर लगातार यह अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 लोगों से 16,750 जुर्माना वसूला गया। आरोपियों को आगे शराब न पीने की सख्त हिदायत दी गई।