रुड़की। रविवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ाई। मुजफ्फरपुर से हरिद्वार आने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सबसे ज्यादा 12 घंटे लेट हुई। यह ट्रेन सुबह 5 बजे लक्सर से गुजरती है पर लिखे जाने तक यह लक्सर नहीं पहुंची थी। साथ ही सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली, गरीब रथ एक्सप्रेस 8 घंटे, आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली से मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस 7.30 घंटे देरी से चली। अमृतसर से गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 3 घंटे, जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस व प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस, तीन-तीन घंटे, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस 2 घंटे तथा कोलकाता से अमृतसर, दुर्गियाना एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर से ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़-डेढ़ घंटे लेट हुई। इनके अलावा अमृतसर से सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मू तवी जम्मू तवी एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस लखनऊ से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस तथा लक्ष्मीबाई नगर से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 30 से 60 मिनट तक लेट होकर स्टेशन पहुंची। मुसाफिर रामकुमार, रवि शर्मा, मनोज वर्मा ने बताया कि लेट ट्रेनों की वजह से उन्हें कई कई घंटे प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा है। मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति मुरादाबाद के सदस्य आफताब खान का कहना है कि अधिकांश गाड़ियां राइट टाइम आ रही हैं। दो-चार ट्रेन विशेष कारणों से लेट हुई है। इनमें भी सुधार की कोशिश की जा रही है।