चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम रविवार को माता के जयकारों से गूंज उठा। यहां बीते 24 घंटों में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया। बीते शनिवार देर रात से हजारों की संख्या में भक्त ट्रेन से पूर्णागिरि धाम पहुंचे। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु शारदा घाट में स्नान कर नेपाल स्थित सिद्धबाबा दर्शन को भी पहुंचे। आज सोमवार को पंचमी के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पूर्णागिरि धाम पहुंचने की संभावना है। इधर, प्राचीन धूनी स्थल में कथा के चौथे दिन व्यास गिरीशानंद शास्त्री ने वेद व्यास, शुभदेव और पांडवों के जन्म का वृतांत सुनाया। उन्होंने पूर्णागिरि मां की महिमा का भी बखान किया। यहां मंजू पांडेय, हेमा तिवारी, खीमा देवी, कमला देवी, राधा पांडेय, शकुंतला देवी, ललीता तिवारी आदि मौजूद रहे।