जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की ओर से बीरबाला तीलू रौतेली चौक पर घंटाघर निर्माण के निर्णय का विरोध किया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विनोद डबराल नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से तहसील तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित तीलू रौतेली चौक को यथावत रखने, वीरांगना की प्रतिमा को चौक के बीचों बीच स्थापित कर प्रस्तावित घंटाघर को अन्य स्थानान्तरित करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गढ़वाल के जनमानस की मांग पर नगर निगम कोटद्वार ने बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर नजीबाबाद चौराहे को बीरवाला तीलू रौतेली’ चौक नाम दिया और चौक के निकट ही तीलू रौतेली की प्रतिमा भी स्थापित की, लेकिन अब लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण, केंद्रीय विद्यालय स्थापना व पर्यटन नगरी कण्वाश्रम विकास और क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण में नाकाम भाजपा सरकार शौर्य गाथाओं की प्रतीक वीरांगना तीलू रौतेली के नाम पर बने चौक का अस्तित्व मिटाते हुए घंटाघर बनाकर जनभावनाओं का निरादर करने के लिए तत्पर दिखती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने तीलू रौतेली चौक से छेड़छाड़ करेगी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा असवाल, पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, लक्ष्मी चौहान, नसीम अहमद, बलबीर सिंह रावत, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, गोपाल सिंह गुसांई, अमित सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, बिरेंद्र सिंह रावत, भोपाल सिंह गुसाईं, नईम अहमद, मोहन लाल प्रजापति, कुलवंत पुंडीर, गबर सिंह रावत, नन्दन सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।